Bijali Ke Avishkar
बिजली सम्वत: दुनिया की सबसे बड़ी खोज है आज हम बिजली के बगैर अपने जीवन में कल्पना भू नहीं कर सकते है. यह विज्ञानं का दिया हुआ ऐसा वरदान है जिसमे बहुत से अविष्कार जुड़े हुए है ऐसा कहा जाता है की बिजली सभाविक रूप से होती है और यह ुजारिकता रूप है, इसलिए इसे खोजै गया था. खोज के बाद से ही अनेकों आविष्कार हुए. जिनका हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोग है. इस कृत्ति के माध्यम से बिजली के आविष्कारों से परिचित होने के साथ साथ इनका जीवन में कब, कहाँ, कैसे प्रयोग किया जाये. सम्पूर्ण जानकारी इस कृत्ति के द्वारा प्राप्त की जा सकेगी.
