विज्ञान हर नए अनुसंधान के साथ मानव जीवन को अधिक सरल बनाता चला जा रहा है। आज  विज्ञान के बढ़ते चरण और विकास के कारण मानव दुनिया के हर छेत्र में अग्रसर दिखाई दे रहा है। आज विज्ञान के कारण हमारे कठिन काम को बहुत ही आसानी से पूरा किया जा सकता है। आज विज्ञान के अविष्कार के कारण इतने चमत्कार हुए है जिससे मानव इतना मजबूत हो गया है कि वह दुनिया के हर छेत्र में आगे बढ़ रहा है। विज्ञान के चमत्कार से लोगों की ज़िंदगी काफ़ी बदल गई है। ऐसे बहुत से प्राशन मानव के मस्तिष्क में एक पहिए की तरह घूमते है जो विज्ञान के चमत्कार को दशर्ते है जैसे काटने पर खून का निकलना, प्यास क्यू लगती है, हीरा कैसे चमकता है, ऐसे अनेकों प्रशनों का जवाब विज्ञान का चमत्कार है।