(20% Discount) on every book

विज्ञान के जादू नामक कृति से आप यह सीखेंगे कि जादू कोई चमत्कार नहीं विज्ञान की ही देन हैं। चमत्कार के नाम पर जो कुछ भी है वह सब विज्ञान की देन हैं। वर्तमान समय मे बड़े-बड़े जादूगर जिस करतब को दिखा कर उसे चमत्कार का नाम देकर भोले-भले लोगों को लुटते है, वह विज्ञान के बिना संभव ही नहीं है, जादू कोई टोना-टोटका नहीं है वह ना तो हाथ की सफ़ाई है और ना ही आँखो का धोका, ये सारा खेल दिमाग़ की चतुराई और विज्ञान का है। वर्तमान में विज्ञान की जादू अधिकांश देखने को मिलेंगे। जैसे-गर्म पानी में बर्फ़ का ना गलना, नींबू से रस निकलना, जादुई अड्डा आदि, इस सभी जादू की देन ही विज्ञान है, ऐसे अनेको विज्ञान के जादुओं का अहयान इस कृति के माध्यम से करेंगे।